Sunday, June 18, 2023

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत 

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार 

मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम


रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई।  जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा  मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव चेनारी स्थित नहर से बरामद

तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव चेनारी स्थित नहर से बरामद


रोहतास: ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा रेलवे लाइन के नजदीक तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव शुक्रवार की शाम चेनारी थाना क्षेत्र स्थित बेलासपुर गांव स्थित नहर के फाल से बरामद कर लिया गया। बता दें कि मंगलवार की दोपहर सासाराम के वेदा नहर में एक युवती कूद गई थी और उसी को बचाने के लिए पीछे से एक युवक ने भी नर में छलांग लगा दिया था। उसके बाद दोनों नहर की तेज धार में बह गए थे। लड़के को कूदते हुए एक राहगीर महिला ने देख लिया था और शोर मचाना शुरू कर दिया था शोर मचाने के बाद वहा इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया परंतु दोनों का पता नहीं चल पाया। घटना के अगले दिन बुधवार की दोपहर नहर में कूदे युवक का शव बरामद घटना स्थल से कुछ मीटर दूर झाड़ियों में पाया गया था। युवक का शव मिलने के बाद उसके बाद युवक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बता रहे थे तो कोई इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा था। वही पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही थी और नहर में कूदी युवती की तलाश लगातार कर रही थी। गुरुवार को भी एसडीआरएफ की टीम लगातार युवती की तलाश कर रही थी परंतु पता नहीं चला। शुक्रवार की दोपहर चेनारी थाना स्थित नहर के फॉल के पास स्थस्नीय लोगों द्वारा एक शव देखा गया जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। युवती की पहचान औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी रुन्नी कुमारी के रूप में की गई। बताते चलें कि जिस दिन युवक-युवती नगर में कूदी थी उसी दिन रात्रि में अमित कुमार ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की सूचना दिया था। शव मिलने के बाद अमित कुमार ने उसे पहचान करते हुए अपनी पत्नी का शव बताया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,

विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,


रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। 


चेनारी (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत   मल्हीपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका मल्हीपुर गांव निवासी राजाराम की बहू नन्हक राय की 25 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शंभू कुमार  और अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल उक्त गांव में मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक नेहा कुमारी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर गांव निवासी (मृतक के पिता) सुरेश राजभर ने बताया कि मै अपनी पुत्री की शादी विगत चार वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज से बड़े ही धूमधाम के साथ राजाराम के पुत्र नन्हक राय  के साथ की थी मेरी पुत्री के द्वारा बार-बार दूरभाष पर फोन पर बताया जा रहा था कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के परिजनों के द्वारा में मारपीट की जा रही है कुछ दिन पूर्व में भी गांव में आकर परिजनों से समझौता भी किया गया था लेकिन बीती रात्रि मेरी पुत्री के साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि  बताया कि पुलिस ने मृतक नेहा कुमारी का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है वहीं मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है परिजनो के द्वारा मृतका के पति, सास एवं देवर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगया गया है उक्त आवेदन पर पुलिस द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

पंखे के तार जोड़ते के क्रम मे लगी करंट से एक ब्यक्ति की गई जान

पंखे के तार जोड़ते के क्रम मे लगी करंट से एक ब्यक्ति की गई जान 


रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी का रिपोर्ट 


कोचस (रोहतास) सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अगर आप किसी खतरे   वाले कार्य करने जा रहे है तो सावधानियां जरूर बरते, क्योंकि कभी भी तथा किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। ऐसे ही मामला एक सामने आया है जहां कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात मे पंखे के तार जोड़ते समय बिजली के नंगे तार के सपर्स में आ जाने के कारण एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस नगर पंचायत वार्ड नंबर सात के रहने वाले रामनारायण शाह का 40 वर्षीय पुत्र हरे राम शाह अपने घर मे बंद पड़े पंखे के तार को जोड़ रहे थे, की पहले से तार मे करंट की धारा प्रवाहित हो रही थी जिसके स्पर्श में आ गए और बुरी तरह झुलस जमीन पर गिर गए। वहीं परिजनों ने आनन फानन मे झुलसे अवस्था मे व्यक्ति को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी कोचस थाने को दे दी गई।

जनता दरबार में भूमी विवादों का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में भूमी विवादों का हुआ निष्पादन 


रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास)  शनिवार को थाना परिसर में अंचल अधिकारी निशांत कुमार एवं थानाध्यक्ष शम्भू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल 3 मामले आए। दो मामले का निबटारा सुनवाई व कारवाई के बाद आन द स्पॉट मौके पर हो गया। दोनों पक्षों की सहमती से न्याय संगत तरीके से मामले का निष्पादन होने से दोनों ही पक्ष संतुष्ट व खुश दिखे। शेष मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि को आयोजित होने वाले जनता दरबार में किया जाएगा। मौके पर राजस्व पदाधिकारी नंदिता कुमारी, राजस्व कर्मचारी एव कई ग्रमीण मौजूद थे।

Wednesday, June 14, 2023

गरीब असहाय कुंवारी कन्याओं के बीच विवाह सामग्री वितरण किया गया

गरीब असहाय कुंवारी कन्याओं के बीच विवाह सामग्री वितरण किया गया


पटना (पालीगंज)महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाएं जा रहे हैं कार्यक्रम हो सकार रूप देने के लिए समाज सेवी संस्था कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से  गरीब असहाय कुमारी कन्या के बीच विवाह विदाई सामग्री का वितरण जैसे ट्रंक तोशाक तकिया रजाई बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीस बैग मच्छरदानी चुनरी टेबल कुर्सी एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण दिया गया जिनका नाम नेहा कुमारी पिता-श्री राम सुभाग पासवान,ग्राम-बघाकोल फरीदपुर पो-पातुत,थाना-बिक्रम,जिला-पटना जहानाबाद के स्थाई निवासी है।
उक्त अवसर पर संस्था सचिव शैलेश कुमार,जिला निरीक्षक पटना विजय पांडेय जिला निरीक्षक अरवल आजाद खान,ओमप्रकाश यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे

सोशल मीडिया में महिलाओं की निजता के साथ खिलवाड़ क्यूँ?

सोशल मीडिया में महिलाओं की निजता के साथ खिलवाड़ क्यूँ?


पूजा गुप्ता की रिपोर्ट। 

सासाराम (रोहतास) सोशल मीडिया पर महिलाओं को गुमनाम लोगों की ओर से ब्लैकमेल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उनकी निजी जानकारियां, तस्वीरें सोशल मीडिया साइट रेडिट पर साझा की जा रही हैं।
आजकल मातृत्व चित्रण पर लोग उनकी न्यूड फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है वह चित्र इतने भद्दे लगते हैं जिसे देखकर महिलाएं भी शर्मशार हो जाए। महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान की कुछ फोटो शूट नग्नता के आधार पर पेश किए जा रहे हैं। तस्वीरों के नीचे पुरुषों के अश्लील कमेंट जिनमें रेप की धमकियां शामिल है। महिलाओं की सैंकड़ों प्रोफ़ाइल सोशल मीडिया में मौजूद हैं जिसे शेयर किया जा रहा है और बेचा जा रहा है। इन सभी को बिना महिलाओं की इजाज़त के यहां पोस्ट किया जाता है। तस्वीरों का साथ फ़ोन नंबर समेत दूसरी जानकारियां भी लोग आपस में शेयर कर रहे हैं। 
इससे महिलाओं की निजता पर सवाल उठना लाजमी है। इंस्टाग्राम पर क्रॉप टॉप में महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद, उन्हें बलात्कार की धमकियां दी जाती है। ना जाने सोशल मीडिया में कितनी ऐसी अलग-अलग साइट्स है जहां पर सभ्य महिलाओं की भी तस्वीरें न्यूड तस्वीरों में बदलकर पेश कर दी जाती है। जब उन महिलाओं को यह सब पता चलता है तो वह शर्म के मारे आत्महत्या का रास्ता अपनाने लगती है। समाज की विडंबना है कि लोग अपने घर की बहू बेटियों को पर्दे में रखना चाहते हैं परंतु बाहर दूसरे के घर की बहू बेटियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आते हैं। महिलाओं के नाम से फेंक अकाउंट बनाकर लोग अश्लील बातें करते हैं जिसमें उस महिला के नाम का दुरुपयोग होता है। 
अश्लीलता एक प्रकार का दिमागी प्रदूषण है और समाज को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली एक सामाजिक समस्या है। इसे किसी भी तस्वीर, फोटोग्राफ, आकृति, लेख, लेख, वीडियो, आदि के रूप में परिभाषित किया जा सकता है या एक सार्वजनिक कार्य जो मन को दूषित या भ्रष्ट करता है और जो कामचलाऊ हितों के लिए अपील करता है या जो स्वीकार्य सामाजिक नैतिक मानकों के खिलाफ है, उसे कहा जाएगा। अश्लील और अश्लील।
देर से ही सही, मीडिया ने अर्ध-नग्न विज्ञापनों, वीडियो-ग्राफी, सॉफ्ट-पोर्न के रूप में समाचार और बहुत कुछ के माध्यम से अश्लीलता को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। वे थोड़े और प्रसार, पाठकों की संख्या, दर्शकों की संख्या और थोड़े और पैसे के लिए निश्चित रूप से एक पूरी पीढ़ी के मूल्यों को दांव पर लगा रहे हैं।
2017 में सुप्रीम कोर्ट ने भी निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी मर्जी के बिना एकांत में या सार्वजनिक स्थानों पर न तो फोटो ले सकता है और न ही वीडियो बना सकता है। यदि कोई व्यक्ति इरादतन ऐसा करता है तो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-ई, धारा 67, धारा 67-ए, भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 354, 354-सी और 509 में सजा और आर्थिक दंड दोनों का ही प्रावधान किया गया है।
यदि किसी महिला के निजी पलों का वीडियो या फोटो लेना, जिससे वह असहज महसूस करती हो तो आईटी एक्ट की धारा 66 ई के तहत ऐसे व्यक्ति को 3 साल की सजा एवं 2 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। इस तरह के मामलों में यदि महिला चेंजिंग रूम में है, वॉशरूम में है या फिर महिला बच्चे को स्तनपान करा रही हो और कोई फोटो या वीडियो बनाता है और उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से फॉरवर्ड करता है तो उसे कारावास एवं अर्थदंड दोनों हो सकता है।
छात्राओं और महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने निजी पलों की फोटो या वीडियो लेने की किसी को भी अनुमति न दें। या फिर कोई ऐसा करने की कोशिश कर रहा है तो उसे तत्काल ऐसा करने से रोकें। चाहे वह आपका कितना भी करीबी व्यक्ति क्यों न हो।
आपत्ति जनक विडियोज़ डालने की सज़ा के लिए कुछ प्रावधान आई पी सी के अंतर्गत भी बनाये गए हैं। किसी आपत्ति जनक वीडियोज़ जिसमे साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया जाता हो या अश्लीलता फैलाई जाती हो तो इसके लिए धाराएं 153A,153B,292,295A और 499 के तहत व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सकती है।

Friday, June 9, 2023

मोबाइल चोरों को आरपीएफ ने दबोचा, तीन मोबाइल भी बरामद

मोबाइल चोरों को आरपीएफ ने दबोचा, तीन मोबाइल भी बरामद

रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास।  रेलवे सुरक्षा बल सासाराम व टास्क टीम डीडीयू के सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन व चार पर आरपीएफ जवानों ने तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। जिसके बाद जवानों ने उन्हें रुकने के लिए आवाज लगाई लेकिन तीनों व्यक्ति सुरक्षा जवानों को देखकर भागने लगे। जिन्हें गश्त व निगरानी टीम ने घेर कर पकड़ लिया और इनके पास से तीन  मोबाइल फोन जिसमें एक आई फोन व दो अन्य स्मार्टफोन बरामद किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सासाराम स्टेशन पर हीं किसी ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल इनके द्वारा चोरी किया गया है। तीनों अभियुक्त शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर चोर के निवासी बताए जाते हैं। जो चोरी के मोबाइल बेचकर अपना नशा आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को बरामद मोबाइल के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है तथा जीआरपी सासाराम द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिये खोले गये थाना एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया उदघाटन

साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिये खोले गये थाना एसपी ललित मोहन शर्मा ने किया उदघाटन


कैमुर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

जिले में साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर पुलिस का वार अब सीधा होगा. साइबर ठगी के बाद अब साइबर थाने की पुलिस एक्शन लेगी. हाईटेक मशीन और साइबर एक्सपर्ट से लैश थाने में केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगी. इसके लिए मुख्यालय के आदेश पर शुक्रवार को भभुआ सदर थाना परिसर में साइबर पुलिस थाने की शुरुआत की गयी.कैमुर एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा फीता काट कर साइबर थाने का विधिवत उदघाटन किया गया. साइबर पुलिस थाने में कई तकनीकी मशीन के साथ काबिल एक्सपर्ट भी तैनात किये गये हैं.भभुआ सदर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार को इस साइबर थाने का पहला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.शुक्रवार को साइबर थाने के उदघाटन के दौरान एसडीपीओ मोहनिया फैज अहमद खान,भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार,सार्जेंट मेजर मनोज,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष भभुआ रामानन्द मण्डल, इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष मोहनिया ललन कुमार,रामगढ़ थानाध्यक्ष राम एकबाल सिंह,महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी,चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार,सोनहन थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन,बेलांव थानाध्यक्ष विनय कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित रहे.
=साइबर फ़्रॉड में फंसने व तत्काल कार्रवाई के लिये डायल करे 1930

साइबर पुलिस थाने के उदघाटन के मौके पर एसपी ललित मोहन शर्मा की ओर से साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने साइबर अपराध करने के तरीके से लेकर बचाव के उपाय की भी जानकारी दी। कहा कि साइबर क्राइम के बाद पैसे वापस करने के कुछ नियम होते हैं। अगर फ्रॉड होने के 24 घंटे के अंदर नेशनल साइबर हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी जाती है, तो शत प्रतिशत पैसे की वापसी हो जाती है.उसी तरह तीन दिन पर अलग नियम है। उन्होंने कहा कि फ्रॉड होने के 24 घंटे के अंदर हेल्प लाइन 1930 पर अपनी डिटेल्स शिकायत जरूर दर्ज करा दें। साइबर थाना में भी तत्काल डिटेल्स शिकायत दर्ज करायें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.एसडीपीओ शिव शंकर कुमार द्वारा भी साइबर अपराध के तरीके और बचाव के बारे में अहम जानकारी साझा की.कम्प्यूटर सम्बंधी विशेष जानकारी रखने वाले एसडीओपीओ ने बताया कि साइबर क्राइम ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है, जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है। साइबर अपराधी इसके जरिए प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं। डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड जैसे तमाम अपराध हैं, जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं। साइबर क्राइम वास्तव में एक अपराध ना होकर विभिन अपराधों का समूह है।‌ उसमें हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैन समवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य अपराध आते है।

चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह प्राथमिक विद्यालय धनगाई मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर ईवीएम में तकनीकि गड़बड़ी की वजह से मतदान कल

चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

प्राथमिक विद्यालय धनगाई मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर ईवीएम में तकनीकि गड़बड़ी की वजह से मतदान कल

रोहतास ब्यूरो दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


रोहतास। बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव में 27 वार्ड के लिए 50 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को  55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। आपको बताते चले कि इस चिलचिलाती धूप में भी सभी मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। एक ओर आधी आबादी चुल्हा-चौकी छोड़ सबसे पहले बिना किसी के दबाव में बेफ्रिक होकर अपने मतदान का उपयोग किया । वहीं पुरुषों ने भी कतार में लग कर अपने मत का प्रयोग करते देखे गए । दोपहर 3 बजे तक 53.1 फीसद वोट मिलने से यह बात स्पष्ट हो गया कि इस बार लोगों ने मतदान के प्रति काफी जागरूक दिखे । हालांकि भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों से यह संभावना जताई जा रही थी कि वोट प्रतिशत में थोड़ी कमी आएगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला । इस बार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.63 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ।


सभी बूथों पर सुरक्षा के थे व्यापक बंदोबस्त

नगर परिषद चुनाव में 27 वार्डो के लिए 50 बूथों पर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी । मतदान केन्द्र पर आने जाने वाले हर मतदाताओं की गतिविधियों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर रख रहे थे । इसके अलावा गश्ती दल व जिला व अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी लगातार बूथों पर निगरानी करते देखे गए । सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की हुजूम उमड़ने लगी थी । सुबह के दस बजे तक लोगों की लंबी कतारें लग गई । कतार में खड़े लोग बड़े बेसब्री ने अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए । नए वोटरों में भी वोट के प्रति काफी जुनून दिखा।

कई बूथों पर पानी की नहीं थी व्यवस्था

नगर परिषद चुनाव के पिंक मतदान केंद्र अंजबीत सिंह महाविद्यालय , आदर्श मतदान केंद्र कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज पर जलपान , मतदान कर्मियों को बैठने समेत अन्य व्यवस्थाएं नही के बराबर देखने को मिली । कुछ -कुछ मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था बिल्कुल ही नदारत देखने को मिली । यही नहीं कड़ी धूप में मतदान करने आए वोटरों के लिए शेड की भी व्यवस्था नहीं थी । लोग चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने परिजनों से दूसरे जगह से पानी मंगा कर अपनी गला तर करते देखे गए । पूछे जाने पर मतदाताओं ने बताया कि इस बूथ पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । धूप में खड़े लोग किसी तरह धैर्य बनाए हैं ।

मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मतदान कल

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्राथमिक विद्यालय धनगाई मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर कल शनिवार को सुबह 7 बजे से  लेकर संध्या 5 बजे तक पुनः मतदान किया जाएगा । श्री पाल ने कहा कि संध्या 5 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ।

प्रेस वार्ता का आयोजन

प्रेस वार्ता का आयोजन 



अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट 
अरवल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट  सुझाव देने के लिए प्रेस वार्ता  युवा जिला अध्यक्ष अशोक पासवान के नेतृत्व में रखी गई
जिसका मुख्य अतिथि एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रामाधार पासवान एवं किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव जिला प्रवक्ता सिकंदर संगठन विस्तारक अजय शर्मा पासवान लोजपा नेता विनोद साहनी रामायण पासवान रामदेव पासवान रवि शंकर रजक मुकेश पासवान बंसी पासवान को टर्न मांझी सत्येंद्र राम जागा पासवान सैकड़ों लोग उपस्थित थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...