Tuesday, May 31, 2022

मारूतीनन्दन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा 2 मई को ।

मारूतीनन्दन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा 2 मई को ।


बिहार ...




यज्ञ मंडप का कार्य अंतिम चरण में 


करपी (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कृष्णा नगर ( बुद्धू बिगहा ) में श्री मारूतीनन्दन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है l यज्ञ के लिए कलश सह शोभायात्रा 2 मई को निकाला जाएगा l कलश यात्रा यज्ञ मंडप कृष्णा नगर (बुद्धू विगहा) से हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ नादी हाई स्कूल, महमदपुर, नरगा,  मख्मिलपुर होते हुए कोयली घाट स्थित सूर्य मंदिर पुनपुन नदी पर पहुंचेगी l जहां स्वामी नारायण दास और खडेश्वरी बाबा के मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालु अपने कलश में जल भरेंगे. जल भरने के उपरांत श्रद्धालुओं पुन: उसी मार्ग से लौटते हुए यज्ञ मंडप बुद्धू बिगहा पहुंचेंगे. इस कलश यात्रा में हजारों महिला पुरूष श्रद्धालुओं को शामिल होने की संभावना है. यज्ञ मंडप की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर व्यापक तैयारियां जोरों से चल रही है. वही प्रतिदिन संध्या 4 से 6 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. महायज्ञ की समाप्ति 8 मई को समपन्न होगा l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...