Saturday, May 28, 2022

बिंदु दारा सिंह ने क़ासिम हैदर क़ासिम और श्रेया कुलकर्णी का रोमांटिक गाना 'मेरे साथ चलो' को रिलीज किया








रिपोर्ट - अनमोल कुमार 





एसएच म्यूजिक और बीबी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना रोमांटिक हिंदी गाना 'मेरे साथ चलो' आज रिलीज हो गया। इस गाने में एक्टर क़ासिम हैदर क़ासिम और एक्ट्रेस श्रेया कुलकर्णी नज़र आ रही हैं, जबकि इसे निर्देशित किया है नौशाद अहमद ने। यह गाना इमरान नज़ीर खान, मसरूर चौगले, अंजली कपूर, शिफा मेनन, बिंदु दारा सिंह, नव्या सिंह, हामिद अली, अभिषेक अवस्थी और सलीम ज़ैदी जैसे दिग्गज लोगों के बीच रिलीज किया गया, जिन्होंने गाने की सक्सेस की कामना की। 
 
वहीं, फैंस को भी इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। उन्हें यह गाना बेहद पसंद भी आ रहा है। यह गाना ....... यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाना 'मेरे साथ चलो' अभिजीत चौहान और अमित शर्मा ने आवाज दी है। इसे कंपोज प्रशांत सिंह और मिक्स सिद्देश कुलकर्णी ने किया है। वहीं इस गाने के बोल खुद क़ासिम हैदर क़ासिम ने लिखे हैं। प्रोड्यूसर एन के मूसवी हैं। 

इस गाने से श्रेया कुलकर्णी डेब्यू कर रही हैं। गाने में उनकी केमेस्ट्री क़ासिम हैदर क़ासिम के साथ बेहद फिट है।।दोनों एक मंजे हुआ कलाकार के रूप में स्क्रीन पर नज़र आ रहे हैं, जिनकी अदाकारी की सबों ने प्रशंसा की है। खुद श्रेया ने अपने इस गाने के लिए मेकर्स का शुक्रिया किया और दर्शकों से कहा कि वे इस गाने को खूब प्यार दें।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...