महासंघ गोपगुट कार्यालय पटना में अमीन संघ की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
पटना बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अमीन सह कर्मचारी सेवा सम्वर्ग नियमावली 2022 में उच्च स्तरीय समिति के संकल्प की अवहेलना , संविदा अमीन की सेवा पर निर्धारित वेटेज और आयु सीमा में छूट के प्रावधान को समाप्त करने , अमीन पद पर बहाली में अमानत का प्रमाण पत्र-डिग्री को समाप्त कर गैर तकनीकी अभ्यर्थी को अमीन के पद पर बहाली करने , भू -अभिलेख परिमाप निदेशालय अन्तर्गत बहाल संविदा अमीन के अमानत की डिग्री को अवैध करार देकर जबरन छटनी करना
जबकि नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली में अमानत डिग्री को गायब करने , संविदा अमीन का मानदेय सरकार के नियमानुसार निर्धारित करने , संविदा अमीन का सेवा अभिलेख खोलने , ई पी एफ खोलने की कारवाई शीघ्र करने , संविदा अमीन का बकाया मानदेय अविलम्ब भुगतान करने , नियम बिरूद्ध स्थानान्तरण की योजना पर रोक लगाने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सरकार से इन विषयों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का अनुरोध किया गया । बैठक में संघ के महासचिव मो आदिल हुसैन , शैलेन्द्र कुमार , जयराम प्रसाद , चंदन भट्ट , विनोद कुमार , नीरज कुमार , प्रेम शंकर कुमार ,राकेश कुमार , देवनन्दन कुमार आदि सैकडों अमीन भाग लिए ।

