Sunday, May 29, 2022

महासंघ गोपगुट कार्यालय पटना में अमीन संघ की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

महासंघ गोपगुट कार्यालय पटना में अमीन संघ की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई 







 पटना बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अमीन सह कर्मचारी सेवा सम्वर्ग नियमावली 2022 में उच्च स्तरीय समिति के संकल्प की अवहेलना  , संविदा अमीन की सेवा पर निर्धारित वेटेज और आयु सीमा में छूट के प्रावधान को समाप्त करने  , अमीन पद पर बहाली में अमानत का प्रमाण पत्र-डिग्री को समाप्त कर गैर तकनीकी अभ्यर्थी को अमीन के पद पर बहाली करने  , भू -अभिलेख परिमाप निदेशालय अन्तर्गत बहाल संविदा अमीन के अमानत की डिग्री को अवैध करार देकर जबरन छटनी करना






 जबकि नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली में अमानत डिग्री को गायब करने , संविदा अमीन का मानदेय सरकार के नियमानुसार निर्धारित करने  , संविदा अमीन का सेवा अभिलेख खोलने  , ई पी एफ खोलने की कारवाई शीघ्र करने  , संविदा अमीन का बकाया मानदेय अविलम्ब भुगतान करने  , नियम बिरूद्ध स्थानान्तरण की योजना पर रोक लगाने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।  सरकार से इन विषयों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का अनुरोध किया गया  । बैठक  में संघ के महासचिव मो आदिल हुसैन  , शैलेन्द्र कुमार  , जयराम प्रसाद  , चंदन भट्ट  , विनोद कुमार  , नीरज कुमार  , प्रेम शंकर कुमार  ,राकेश कुमार  , देवनन्दन कुमार आदि सैकडों अमीन भाग लिए  ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...