Sunday, May 29, 2022

भारत के टीकाकरण अभियान से सीख लें दुनिया : बिल गेट्स !

भारत के टीकाकरण अभियान से सीख लें दुनिया : बिल गेट्स !


बिहार... 




टीकाकरण में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की !


     नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक के कुछ दिनों बाद भारत के टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना करते हुए दुनिया को इससे सीख लेने की नसीहत भी दी। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में बिल गेट्स के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं।
    मंडाविया ने ट्वीट कर कहा-बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन और विशाल टीकाकरण प्रयासों में भारत की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमनें इस दौरान डिजिटल स्वास्थ्य, रोग नियंत्रण प्रबंधन, एमआरएनए क्षेत्रीय केंद्रों का निर्माण के साथ-साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण निदान और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।
    भारत के स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट्स के जवाब में बिल गेट्स ने शनिवार को कहा-मनसुख मांडविया से मिलकर और वैश्विक स्वास्थ्य पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करके बहुत अच्छा लगा। टीकाकरण अभियान के साथ भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परिणामों को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग से दुनिया को कई सबक मिलते हैं।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...