साहू जैन उच्च विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय में 160 लोगों को लगाया गया टीका ।
★ बच्चों में देखा गया उत्साह, 12-14 साल के 60 बच्चों को लगाया गया कोरबैक्स टीका ।
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)
डालमियानगर स्थित साहू जैन मध्य विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय डालमियानगर के प्रांगण में मंगलवार को 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों एवं अन्य लोगों को कोरवैक्सीन, कोविशिल्ड ,कोवैक्सीन का 160 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें साहू जैन मध्य विद्यालय में एक सौ लोगों को टीका लगाया गया वहीं बालिका उच्च विद्यालय में 60 लोगों को टीका लगाया गया। आज के टीकाकरण अभियान में 12-14 वर्ष के बच्चों में उत्सुकता देखी गई। मंगलवार को दोनों केंद्रों पर कुल 160 लोगों ने टीकाकरण कराया । जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में भाग लिए। टीकाकरण मुहिम में स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोड़ है. स्कूलों के अलावे स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का नियमित सत्र लगाकर सभी बच्चों को टीकाकरण देने की मुहिम चलाई गई है तथा अभिभावकों से भी अपने बच्चों के सुरक्षित रखने तथा महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण कराने की बातें की। मौके पर उपस्थित एएनएम पिंकी देवी ने बताया कि साहू जैन उच्च विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चो की संख्या 20 थी वही 18 प्लस लोगों की संख्या 50 के अलावे 30 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लगाया गया ।वहीं बालिका उच्च विद्यालय के चिंता कुमारी ने बताया कि कुल 60 लोगों को केंद्र पर टीका लगाया गया जिसमें 12 से 14 वर्ष के 40 लोगों को टीका लगाया गया वहीं 15 से 16 वर्ष के 10 लोगों को तथा 18 प्लस के 10 लोगों को केंद्र पर टीका लगाया गया।
