Wednesday, June 1, 2022

अपने निवास स्थान से अचानक गायब हुए मां और बेटी ।

अपने निवास स्थान से अचानक गायब हुए मां और बेटी ।


बिहार ...






अरवल संवाददाता
 राहुल कुमार 


अरवल जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 13 के निवासी रामाशीष सिंह की पत्नी और बेटी अचानक मंगलवार मध्यान्ह हुए लापता आपको बता दें कि ग्राम सैदपुर धावा के निवासी राम आशीष जी की पत्नी का उम्र 35 वर्ष एवं बेटी का उम्र 10 वर्ष प्राप्त सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार रामाशीष जी की पत्नी का नाम पार्वती देवी और उनकी बेटी का नाम प्रियंका कुमारी है मां यानी लापता पर्वती देवी का रंग सावला जोकि हरे रंग की साड़ी पहने हुई थी एवं बेटी का रंग भी सावला जोके उजले रंग का फ्रॉक पहने हुए थे । घर के परिजनों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद भी गुमशुदा मां बेटी का पता नहीं चल सका है । गृहस्वामी एवं परिजनों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एवं जमीनी माध्यम से खोजबीन जारी है जिसका अभी तक कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुआ है । जिला में किसी भी व्यक्ति को अगर ऐसी सूचना मिले तो 9661468165, और 9693893394 पर कॉल करके पीड़ित दुखी परिजनों का मदद अवश्य करें । और यथार्थ पुण्य का भागीदारी बने ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...