पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारा मूल कर्त्तव्य : सतीश राजू ।
आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी कृष्ण मोहन पासवान ( मुखिया नरही पिरही पंचायत) के नेतृत्व में नरही पिरही पंचायत, दुल्हिनबाजार, पटना में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण पखवारे के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी शामिल हुए। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की जीवन में वृक्षारोपण बहुत जरुरी है, पर्यावरण को बचाने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है । इसलिय उन्होंने आम जन मानस से भी अपील की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें । साथ ही श्री राजू ने कहा की प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है, वृक्ष से हम सभी को प्रयाप्त ऑक्सीजन प्राप्त होता है । पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारा मूल कर्त्तव्य है ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पासवान,प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम के सह प्रभारी वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव,क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, सुशील यादव उपस्थित थे।


