उत्पाद विभाग के द्वारा शराब से संलिप्त चार को भेजा गया जेल
अरवल से ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार की रिपोर्ट
(अरवल) बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लेकर बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा अमरेश कुमार दास के नेतृत्व में अरवल जिले के अलग-अलग जगहों से शराब बनाने वाले एवं पियक्कड़ का सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 4 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गई प्रमोद कुमार,पिता-तुलसी प्रसाद यादव, संजय यादव, पिता -स्वर्गीय विष्णु दयाल यादव, को मोती पुर से एवं सैजू साव, पिता- राम लखन साव और अमिताभ बच्चन,पिता - ननक साव को किंजर मुख्य सड़क से पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व श्री अमरेश कुमार दास,अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के द्वारा किया जा रहा था। छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध शैलेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अताउर रहमान एवं समस्त सशस्त्र बल शामिल थे।
