नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उर्वरक समिति की बैठक आयोजित की गई
नौबतपुर से चिंटू कुमार की रिपोर्ट
नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड उर्वरक समिति का बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अधक्ष्यता प्रखंड प्रमुख शोभांति देवी ने किया।बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने किया। बैठक में किसानों को266रुपए प्रति बैग यूरिया उपलब्ध कराने की मांग प्रखंड कृषि पदाधिकारी से किया गया।बैठक में विक्रम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि शंकर शर्मा आत्मा अध्यक्ष अजय कुमारप्रमुख प्रतिनिधि कुंवर विजय समेत कई लोग उपस्थित थे।
