जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को दिया गुरु मंत्र,
बोले - बस ऐसा करें मुख्यमंत्री हर बाधाएं होगी दूर
रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट
रोहतास जीता राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से ठेके में दलितों की हिस्सेदारी बढ़ाएं। इसके साथ ही 10000000 रुपए तक के ठेके में एससी एसटी समुदाय से आने वाले सभी लोगों को आरक्षण भी दिया जाए । ऐसा करने पर वे साल 2025 में दोबारा सत्ता में आ सकते हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं (HAM)पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को साल 2025 में भी सीएम बनने का गुरु मंत्र दे दिया है।
दरअसल पार्टी स्थापना के 7 साल पूरे होने पर बोधगया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में बहुत संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित है। इसी दौरान हम पार्टी के प्रमुख जीता राम मांझी ने 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम बनने की नसीहत दे डाली।
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने मुख्यमंत्री काल को भी याद किया और अपनी उपलब्धियों को गिनाया। जबकि भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। हम पार्टी के प्रमुख माझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को मेरी बातों पर भरोसा नहीं है तो वे इसकी उच्च स्तरीय जांच करा लें।
हम पार्टी के प्रमुख जीता राम मांझी ने कहा कि अगर मेरी बात गलत साबित हुई तो नीतीश कुमार जो भी सजा मुकर्रर करेंगे मैं साथ ही उसको मंजूर करूंगा।
हम पार्टी के प्रमुख जीता राम मांझी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना में बहुत घूसखोरी हुआ है । बिहार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी एसटी का अब तक का विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में विभिन्न दलों के लोग आजकल बड़े जोर शोर से 4000000 सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रही है। हम पार्टी के प्रमुख जीता राम मांझी ने कहा कि लेकिन यह तो सच है कि बिहार में इतनी संख्या में सरकारी नौकरियां है ही नहीं हालांकि संविदा पर नौकरी है। इसके अलावा जिन जातियों का विकास दर 15% से कम है, उन्हें विशेष सुविधाएं मिलनी चाहिए। ऐसे समाज के लोगों को भाता मिलने चाहिए इसके बिना बिहार के विकास की कल्पना करना संभव नहीं होगा।
