भखरुआं में एक महिला की हुई मौत ,पुलिस कर रही जांच
रोते बिलखते महिला के परिजन
औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के एन एच 139 स्थित भखरुआं के दाउदनगर- औरंगाबाद रोड में पूजा देवी नामक एक महिला की मौत हो गई। मृतका भखरुआं निवासी संतोष यादव की पत्नी बताई जाती है।घटना के कारणों का स्पष्ट तौर पर संवाद भेजे जाने तक पता नहीं चल पाया है। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण हुई है।जबकि मायके वालों का आरोप है कि उसकी गोतनी व देवर ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ,जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई और उसकी मौत हो गई।उसके हाथ में चोट के निशान भी देखे गए हैं। मौत के कारणों का स्पष्ट तौर पर जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आस-पास में पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मोबाइल भूलाने को लेकर उसका गोतनी व देवर से झगड़ा हुआ था।मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
