Saturday, August 27, 2022

करपी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आज करपी में महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस किया गया


    करपी प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आज करपी में महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस किया गया

  करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

  करपी अरवल संवाददाताओं से बात करते हुए जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने  कहा कि वर्ष 2013-14 में मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को सुहाने सपने दिखा रहे थे लेकिन आज उनकी सरकार में देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल चरमरा गई है, उनकी आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज दालें, कुकिंग ऑयल, जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है, मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार की बेशर्मी देखिए बच्चों के लिए पेंसिल, शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी गई है. यदि कांग्रेस, यूपीए शासन से तुलना करें तो आज हर चीज की कीमत बेहिसाब बढ़ी हुई है, कुछ चीजों के दाम दोगुने से भी अधिक हो गए हैं. एलपीजी सिलेंडर 2014 में 410 रूपयें का था जो 2022 में 1153 रूपयें हो गए, पेट्रोल 2014 में 71 रूपयें प्रति लीटर जो 2022 में 100 रूपयें से अधिक प्रति लीटर, डीजल प्रति लीटर 57 रूपयें का जो अब  95 रूपयें प्रति लीटर हो गया. इसी तरह सरसों का तेल 2014 में 90 रूपयें प्रति किलो था जो अब  200 रूपयें प्रति किलो, आटा 20 प्रति किलो था अब 40 रूपयें प्रति किलो हो गया, दूध 35 रुपये प्रति किलो से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गया,मोदी राज में एक तरफ महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं वहीं दूसरी तरफ लोग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है. प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड रोजगार देने को कहा था जो नग्नय है. एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने आगे कहा कि हाल में ही लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है जो युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है, इसमें न पेंशन की गारंटी है और न सुरक्षित भविष्य की,  ऐसे में युवा तनावमुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे? एक तरफ देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं, कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है. कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है   जिला पर्यवेक्षक बागेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगामी 04 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में " महंगाई पर हल्ला बोल रैली " का आयोजन किया है, हम आज इस प्रेसवार्ता के माध्यम से  कहना चाहतें है कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना रद्द करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रैली में बड़ी संख्या में भाग लेंगे तथा कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करें साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए गए वादे निभाए, और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें, नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा.
     इस प्रेसवार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करनेवालों में करपी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अनिस कुमार, पुर्व अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, वरीय नेता राघो शर्मा, असलम मंसूरी, अरुण सिंह, धनंजय बिधार्थी, भी शामिल है. 
   आज महमूद अंसारी व इल्ताफ मंसूरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी लिया जिन्हें एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कांग्रेस झंडा देकर कांग्रेस पार्टी का मेम्बर बनाया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...