Tuesday, August 23, 2022

चहक प्रशिक्षण का बीइओ एवं जिला की टीम ने किया औचक निरीक्षण

चहक प्रशिक्षण का बीइओ एवं जिला की टीम ने किया औचक  निरीक्षण



 वंशी से राकेश कुमार की रिपोर्ट

वंशी (अरवल)। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर मुख्यालय स्थित प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चल रहे स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित,जिला निरीक्षण टीम के एपीओ रंजन कुमार,एआरपी राकेश कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड संसाधन केंद्र में दो बैच का प्रशिक्षण चल रहा था,जहाँ सभी प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक मेंटर उपस्थित थे।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों प्रशिक्षण कक्ष में प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए चहक प्रशिक्षण पर चर्चा की। वहीं जिला टीम के सदस्यों ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी। निरीक्षण टीम के सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की काफी सराहना की। इधर एफएलएन के प्रखण्ड स्तरीय समिति के सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण के कुल दो बैचों में 32-32 की संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सिम्पी कुमारी,साधना कुमारी,पंकज कुमार,दिलीप कुमार,मेंटर अमित कुमार एवं मनोज कुमार समेत ब्यवस्थापक संगीता श्रीवास्तव उपस्थित थीं । इधर प्रखण्ड संसाधन केंद्र में चहक प्रशिक्षण को लेकर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।प्रशिक्षण के दूसरे दिन निरीक्षण को पहुँचे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सभी निरीक्षी पदाधिकारियों ने भी सेल्फी लिया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...