टेरी पंचायत में स्वच्छताकर्मी वं ई रिक्शा चालक को डीडीसी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट
कलेर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत फेज2 के तहत शहर के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी जा रही है कचरा के उठाव मे तेजी| इसी कड़ी में कलेर प्रखंड के आदर्श पंचायत टेरी में अरवल उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार एवं स्थानीय मुखिया गीता देवी के द्वारा ई रिक्शा चालक व स्वच्छता कर्मी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दे कि कई लाख रुपया खर्च कर इस ड्रीम प्रोजेक्ट योजना को धरातल पर लाया गया| इस योजना के अंतर्गत करीब सैकड़ों लोगों के रोजगार भी मिला है| जिसमे ई रिक्शा चालक ठेला चालक और स्वच्छता कर्मी समेत अन्य लोग शामिल है| उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में दो तरह का डस्टबिन लगाया जाएगा जिसमें सूखा कचरा और गीला कचरा दोनों में अलग-अलग रखा जाएगा साथ ही प्रत्येक वार्ड में दो स्वच्छता कर्मी बहाल किए गए हैं| इसके लिए कचरा प्रबंधन स्टोर का निर्माण किया गया है इसी में स्वच्छता कर्मी के द्वारा कचरा इकट्ठा किया जाएगा| इससे साफ तौर पर जाहिर है कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंदगी से लोगों का निजात मिलेगी उप विकास आयुक्त रविंदर कुमार ने मुखिया गीता देवी के द्वारा किए गए कार्यों के सराहनीय बताया है आदर्श ग्राम पंचायत टेरी मे विकास की गंगा बह रही है। वही उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह ऊर्फ पुटू कुशवाहा के पहल पर टेरी पंचायत में कई विकास कार्य जोरों पर चल रही है। जो आज तक आजादी के बाद ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था। ग्रामीण ने कहा कि इस बार आम जनता के लायक जनप्रतिनिधि बने है| वही मुखिया प्रतिनिधि राम अयोध्या सिंह ने कहां कि अधिकारियों का सहयोग मिलेगा तो अपने पंचायत के सुंदरीकरण एवं आम जनता की समस्या को लेकर एक भी कसर नहीं छोड़ेंगे चाहे जोभी परेशानी हमें उठानी पड़े इसके लिए हम तैयार हैं इस मौके पर स्वच्छता सुपरवाइजर शाहिना परवीन, पंचायत सचिव बृजनंदन शर्मा, अनिल कुमार उर्फ कंचन, समेत सैकड़ों के तादात में ग्रामीण मौजूद थे।
