तरंग मेघा प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सकरी खुर्द के छात्रा किरण मौर्य ने मारी बाजी
कलेर से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
कलेर तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम उच्च विद्यालय कलेर में आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनिस सलीम के द्वारा प्रतिभागी बच्चों को उत्कृष्ट कार्य को लेकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय सकरी खुर्द की वर्ग 8 के छात्रा किरण मौर्या को निबंध हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। वही उसी विद्यालय छठे बर्ग के छात्र हरिओम कुमार को सुध स्पेलिंग को लेकर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। ज्ञात हो कि तरंग उत्सव प्रतियोगिता के पांचवे दिन निरंजनपुर मेहंदिया बाद उत्तरी कलेर जलवैया बंधु बिगहा आग़नुर राजपुरा राज खरसा चंदा कमता बेलसार जैसे विद्यालय को तरंग उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों को उच्च विद्यालय कलेर में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार ने बताया कि बिहार राज शिक्षा परियोजना के आदेशानुसार इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अलग-अलग विधाओं में बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से क्विज प्रतियोगिता पेंटिंग के अलावे भाषण माला शुद्ध उच्चारण निबंध प्रतियोगिता के अलावे स्पष्ट स्पेलिंग मे बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान संस्कृति संगीत एवं खेलकूद का भी आयोजन किया जाएगा।
