Thursday, September 8, 2022

औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे सीमेंट से भरा ट्रक चार्ट में पलटा बाल बाल बचे खलासी और ड्राइवर

औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे सीमेंट से भरा ट्रक चार्ट में पलटा बाल बाल बचे खलासी और ड्राइवर



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर : औरंगाबाद से मुजफ्फरपुर जा रहे एक सीमेंट से भरा ट्रक गुरुवार की सुबह तड़के अचानक अरवल जिला के कलेर प्रखंड के ठाकुर बीघा के समीप पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के किनारे चार्ट में पलट गई जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया एवं ट्रक चालक और उसका खलासी भी सुरक्षित बच गया वही ट्रक चालक मनीष कुमार ने बताया कि उसने औरंगाबाद से सीमेंट लोड करवाया था और यह मुजफ्फरपुर पहुंचाना था जहां सीमेंट उतारना था वह वहां से लगभग 120 किलोमीटर पहले ही इस हादसे का शिकार हो गया वही आपको बता दूं कि सीमेंट से भरे ट्रक को मुजफ्फरपुर में उतारना था और अचानक ट्रक का स्टेरिंग लॉक हो जाने से ट्रक बेकाबू हो गया और चार्ट में गिर गया यह हादसा गुरुवार की सुबह तड़के करीब 5:00 बजे पेश आया इस हादसे में जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है अगर सामने से कोई गाड़ी आ रही होती तो बहुत ही घातक हो सकता था उस समय सड़क पर आवाजाही कम है इसलिए कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ वही आपको बता दें कि जल्द ही ट्रक के मालिक ने क्रेन मंगा कर ट्रक को उठाने का काम शुरू कर दिया है बता दे कि जैसे ही ट्रक चार्ट में गिरी बहुत तेज की आवाज हुई और लोग वहां पर इकट्ठे हो गए जिस ट्रक में श्री सीमेंट भरी हुई थी लोगों ने जल्दी से ड्राइवर और खलासी को उस ट्रक से निकाला जो बिल्कुल सुरक्षित है वही आपको बता दें कि यह सड़क जो औरंगाबाद से चलकर पटना को जाती है यह काफी व्यस्त सड़क है मगर चुके यह हादसा सुबह का वक्त का था इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टला था वही आपको बता दें कि यह गाड़ी भी मुजफ्फरपुर की ही थी जो औरंगाबाद से सीमेंट लोड करके फिर वापस मुजफ्फरपुर जा रहे थे मगर रास्ते में ही अरवल जिला के और औरंगाबाद जिला के सीमा के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर यह हादसा हो गया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...