Saturday, November 26, 2022

बिजली मोटर पंप सेट चोरी से किसान परेशान घटना से किसानों के बीच दहशत कायम

बिजली मोटर पंप सेट चोरी से किसान परेशान




घटना से किसानों के बीच दहशत कायम




करपी (अरवल) मोटर चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है l कुछ महिना पूर्व किंजर थाना के बाजितपुर मेला एक मोटर चोरी का मामला प्रकाश मे आया था,
उसके एक ही दिन पश्चात करपी थाना क्षेत्र के डायन बिगहा गांव व गुलजार बिगहा गांव से एक एक मोटर तथा  शहरतेलपा ओपी के चौहर गांव से चोरों ने आधे दर्जन से अधिक मोटर की चोरी हो गई वही शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में एक ही रात दो मोटर की चोरी करने के लिए चोर प्रयास किया जिसमें एक मोटर का पूरा पंपसेट उठाकर ले गया दूसरा को ताला तोड़ छोड़ दिया वही पुरान गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मिल्की बधार मे दो मोटर धान पटाने के लिए रखी हुई थी जो लगातार 5 वर्षों से इसी मोटर से पानी के धान गेहूं का फसल पटाते थे l रामचंद्र शर्मा को गुरुवार के रात्रि मे चोर मोटर को उठा ले गए l एवं झुना शर्मा के मोटर रखा हुआ ड्राम को काटकर छोड़ दिया मोटर पंप सेट लेकर रामचंद्र शर्मा को मोटर पंप सेट लेकर भाग गया lइस तरह की चोरी की घटना से किसानों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...