बिजली मोटर पंप सेट चोरी से किसान परेशान
घटना से किसानों के बीच दहशत कायम
करपी (अरवल) मोटर चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है l कुछ महिना पूर्व किंजर थाना के बाजितपुर मेला एक मोटर चोरी का मामला प्रकाश मे आया था,
उसके एक ही दिन पश्चात करपी थाना क्षेत्र के डायन बिगहा गांव व गुलजार बिगहा गांव से एक एक मोटर तथा शहरतेलपा ओपी के चौहर गांव से चोरों ने आधे दर्जन से अधिक मोटर की चोरी हो गई वही शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में एक ही रात दो मोटर की चोरी करने के लिए चोर प्रयास किया जिसमें एक मोटर का पूरा पंपसेट उठाकर ले गया दूसरा को ताला तोड़ छोड़ दिया वही पुरान गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मिल्की बधार मे दो मोटर धान पटाने के लिए रखी हुई थी जो लगातार 5 वर्षों से इसी मोटर से पानी के धान गेहूं का फसल पटाते थे l रामचंद्र शर्मा को गुरुवार के रात्रि मे चोर मोटर को उठा ले गए l एवं झुना शर्मा के मोटर रखा हुआ ड्राम को काटकर छोड़ दिया मोटर पंप सेट लेकर रामचंद्र शर्मा को मोटर पंप सेट लेकर भाग गया lइस तरह की चोरी की घटना से किसानों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है l
उसके एक ही दिन पश्चात करपी थाना क्षेत्र के डायन बिगहा गांव व गुलजार बिगहा गांव से एक एक मोटर तथा शहरतेलपा ओपी के चौहर गांव से चोरों ने आधे दर्जन से अधिक मोटर की चोरी हो गई वही शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरान गांव में एक ही रात दो मोटर की चोरी करने के लिए चोर प्रयास किया जिसमें एक मोटर का पूरा पंपसेट उठाकर ले गया दूसरा को ताला तोड़ छोड़ दिया वही पुरान गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मिल्की बधार मे दो मोटर धान पटाने के लिए रखी हुई थी जो लगातार 5 वर्षों से इसी मोटर से पानी के धान गेहूं का फसल पटाते थे l रामचंद्र शर्मा को गुरुवार के रात्रि मे चोर मोटर को उठा ले गए l एवं झुना शर्मा के मोटर रखा हुआ ड्राम को काटकर छोड़ दिया मोटर पंप सेट लेकर रामचंद्र शर्मा को मोटर पंप सेट लेकर भाग गया lइस तरह की चोरी की घटना से किसानों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है l

