Sunday, November 6, 2022

कला संस्कृत एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन रोहतास तथा मध निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार दौड़ का किया गया आयोजन

कला संस्कृत एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन रोहतास तथा मध निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार दौड़ का किया गया आयोजन


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन,रोहतास तथा मध निषेध विभाग द्वारा आज नशा मुक्त बिहार दौड़ का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत 
*जिलाधिकारी  धर्मेन्द्र कुमार* ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।
यह दौड़ पुरुष वर्ग के लिए डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल, अदमापुर के परिसर से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में समाप्त हुई जबकि महिला वर्ग की दौड़ एसपी जैन कॉलेज मोर से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त हुई इस नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ के शुरुआत के अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी ,सासाराम ,मनोज कुमार ,वरीय उप समाहर्ता रामरंजन सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविंद्र राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संजीव कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारीयों ने इस नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ में हिस्सा लेते हुए समाज को नशा मुक्त करने का संदेश दिया। 

अपने उद्घाटन संबोधन में जिला पदाधिकारी ने समाज को स्वस्थ बनाने हेतु युवाओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें एक स्वस्थ समाज निर्माण करने हेतु आगे आने की अपील करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम का मंच संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने किया। यह दौड़  चार श्रेणियों में आयोजित की गई यथा पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग एवं बालक और बालिका वर्ग।

 दोनों दौड़ के आरंभ स्थलों से दौड़ आरंभ होते हुए न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त हुई जहां खिलाड़ियों को एक भव्य समारोह में नगद ,राशि ,प्रमाण पत्र तथा पदक प्रदान किया गया। खिलाड़ियों को जो नगद राशि दी गई उसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000, द्वितीय स्थान को ₹3000, तृतीय स्थान पाने वाले को 2000 एवं इसके बाद दस स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1000 की नगद राशि प्रदान की गई। इस नशा मुक्त बिहार दौड़ मे पुरुष वर्ग में लगभग 200 और महिला वर्ग में 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन चारों वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार रहे महिला वर्ग में सासाराम की सुमन कुमारी, बालिका वर्ग में संझौली की मुन्नी कुमारी, पुरुष वर्ग में सासाराम के विकास कुमार जबकि बालक वर्ग में सासाराम के ही मो० फारूक ने अपने अपने वर्ग मे विजेता या प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बने। अन्य वर्गो के विजेताओं में महिला वर्ग में दूसरा स्थान तलत जहां को ,तीसरा स्थान सुषमा कुमारी को, चौथा स्थान छोटी कुमारी को, पांचवा स्थान शोभा कुमारी को,छठा स्थान सरिता कुमारी,सातवां स्थान काजल कुमारी, आठवां स्थान सोनम कुमारी नौवें स्थान स्थान पर रिंटु कुमारी और दसवे स्थान पर नेहा कुमारी रही। बालिका वर्ग में दूसरा स्थान सासाराम की कुसुम कुमारी, तृतीय स्थान संझौली की प्रीति कुमारी, चौथा स्थान अंशु कुमारी, पांचवा स्थान सुमन कुमारी, छठा स्थान रचना कुमारी, सातवां स्थान प्रीति कुमारी, आठवां स्थान नीशी कुमारी, नौवां स्थान रिशु कुमारी और दसवां स्थान नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में दूसरा स्थान रितिक रोशन कुमार ,तीसरा स्थान नंद कुमार, चौथा स्थान शुभम कुमार ,पांचवा स्थान सचिन राय, छठा स्थान सूरज कुमार ,सातवां स्थान छोटे लाल यादव, आठवां स्थान धीरज कुमार, नौवां स्थान सुभाष कुमार और दसवां स्थान सागर कुमार को प्राप्त हुआ। वहीं पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान गोटपा बिक्रमगंज के शशिकांत कुमार ,तीसरा स्थान डेहरी के  रौनक कुमार दुबे, चौथा स्थान प्रिंस तिवारी,पांचवा स्थान सर्वजीत कुमार,छठा स्थान राहुल कुमार सिंह, सातवां स्थान हिमांशु कुमार,आठवां स्थान सूरज कुमार, नौवां स्थान बबलू कुमार तथा दसवां स्थान चितरंजन कुमार को प्राप्त हुआ। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...