Thursday, November 24, 2022

अपर समाहर्ता रोहतास के अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

अपर समाहर्ता रोहतास के अध्यक्षता में  उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी, रोहतास धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास  चंद्रशेखर प्रसाद  की अध्यक्षता में आज दिनांक - 24.11.2022 को समाहरणालय स्थित डी०आर०डी०ए०-सह-आत्मा सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता प्राप्ति एवं वितरण व्यवस्था की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी बैठक में दी गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों का वितरण तथा किसानों को ससमय निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता हेतु सभी कम्पनीयों के प्रतिनिधियों एवं रोहतास जिले के थोक उर्वरक बिक्रेताओं को स्पष्ट निदेश दिया गया। तथा बैठक में उर्वरकों की कालाबजारी में लिप्त पाये जाने वाले सम्बंधितों पर आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में रबी मौसम में होने वाले कृषि कार्य के लिए ससमय उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ जीरो टॉलरेन्स निती का शत प्रतिशत पालन हो इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़े वो उठाई जायेगी ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...