Friday, December 2, 2022

घटनाओं में पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दे सरकार:सत्येंद्र कुमार राय

घटनाओं में पीड़ित परिवार को  सरकारी नौकरी दे सरकार:सत्येंद्र कुमार राय


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिले में घटित विगत दिनों घटनाओं में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय ने अरवल के  गदोपुर गांव पहुंचे जहां पर कुछ दिन पहले एक महादलित दलित को हत्या कर दिया गया था उस परिवार से मिलकर के सत्येंद्र कुमार राय ने अपने शोक संवेदना व्यक्त किए साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान जिला प्रवक्ता टोनू कुमार मिश्रा रामकुमार तिवारी ओबीसी मोर्चा प्रदेश संयोजक परशुराम वर्मा उसके बाद परासी थाना क्षेत्र के  चकिया गांव के एक दलित के घर रात के करीब 12:00 बजे सो रहे मां बेटी को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था उसमें महिला मां को मृत्यु हो गई जबकि 5 वर्षीय बेटी की इलाज चल रही है दोनों गदोपुर एवं चकिया गांव के पीड़ित परिवार  से मिलकर सत्येंद्र कुमार राय ने  अपना शोक संवेदना व्यक्त किए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और सत्येंद्र कुमार राय ने आर्थिक सहयोग दोनों पीड़ित परिवारों को किया और सरकार  से मांग किए की इन दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवार को  सरकारी नौकरी दे सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि इस तरह का घटना जिले के लिए बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है अपराधियों के द्वारा शांति माहौल को खराब करने का काम किया जा रहा है और मैं अरवल प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे अपराधियों को उन्हें सख्त से सख्त कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिला अध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि हमें लगने लगा है कि जंगलराज आ गया है नीतीश कुमार कहते हैं कि सुशासन की सरकार है इससे साफ पता चलता है की जंगलराज का सरकार है बिहार में ऐसे अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा हर दिन बढ़ते जा रहा है इस पर नीतीश कुमार बिल्कुल पूरी तरह फेल दिख रहे हैं सिर्फ मीडिया में बोलते हैं कि  सुशासन का सरकार है ऐसे सुशासन का सरकार नहीं चलता है जंगलराज का सरकार चल रहा है ऐसे अपराधियों को बढ़ावा दे रही है बिहार सरकार अपराधियों को पकड़ कर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का काम करें अन्यथा दलित परिवार पर इस तरह का अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...