अरवल यूको बैंक शाखा प्रबंधक से शाखा नियंत्रण नहीं हो रहा है
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल बैंक के द्वारा ग्राहकों को हर तरह तरह का सुविधा मुहैया करवाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारे ग्राहक बन सके लेकिन अरवल में यूको बैंक में कार्यरत स्टाफ के तानाशाही रवैया से ग्राहक परेशान हैं और कई ग्राहक अपना खाता बंद करने कि तैयारी में है , उल्लेखनीय है कि यूको बैंक शाखा प्रबंधक के तबादला के बाद वर्तमान शाखा प्रबंधक से शाखा कंट्रोल नहीं हो रहा है और आए दिन ग्राहकों के साथ स्टाफ से तू तू मैं मैं हो रहा है यूको बैंक में कार्यरत स्टाफ मनमानी करते हुए खाता खोलने में परेशान कर रहे हैं अगर किसी का खाता खुल गया तो उसे खाता देने में विलंब कर रहे हैं खाता प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को शाखा का चक्कर लगाना पड़ रहा है, स्टाफ के द्वारा ग्राहकों को कहा जाता है कि जब मन करेगा तब नया खाता देंगे या कह कर ग्राहक को परेशान किया जा रहा है और ग्राहक के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है चुके वर्षों से जमे स्टाफ का तबादला हो नहीं होने के कारण मनोबल स्टाफ का बढ़ा हुआ है, शाखा प्रबंधक के पास स्टाफ के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद भी शाखा प्रबंधक स्टाफ के खिलाफ नोटिस नहीं लेते हैं जिस से स्टाफ का मनोबल बढ़ा हुआ है, इस संबंध में मोहम्मद मोहिउद्दीन जिलानी ने क्षेत्रीय प्रबंधक पटना एवं सी एम डी प्रधान कार्यालय कोलकाता को लिखित शिकायत भेजा है
