पुलिस - पब्लिक के बीच बना रहेगा सौहार्दपूर्ण सबंध
हसपुरा थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस - पब्लिक के बीच संबंध स्थापित के लिए जागरुकता बाईक रैली थाना परिसर से निकाली गई। जागरूकता रैली को थानाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर गांव भ्रमण के लिए रवाना किया। जागरूकता रैली में पब्लिक के साथ पुलिसिंग सिस्टम मजबूत बनाने का नारा लगाया जा रहा था। जागरूकता बाईक रैली को दो ग्रुप में बांटा गया।ग्रुप A जिसका नेतृत्व एस आई नाजिया प्रवीण जो पीरू,रघुनाथपुर,पुरहारा, बिरहारा, गहना, गवसपुर,महदीपुर गांव पहुचेंगे।ग्रुप बी का नेतृत्व श्रीपति मिश्रा जो कोइलवां, सोनहथु, बिहटा,धूसरी, गोडारी, चनहट गांव पहुचकर पुलिस पब्लिक के सम्बंध के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आपलोग अपनी अपनी समस्या को बताए और अपना सुझाव भी हमे दीजिए ताकि पुलिस बेहतर सेवा दे सके।इसी उद्देश्य से राज्य के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने जन जन की ओर बढ़ते कदम योजना चलाये है।ताकि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संम्बंध स्थापित हो सके।
