Sunday, June 18, 2023

तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव चेनारी स्थित नहर से बरामद

तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव चेनारी स्थित नहर से बरामद


रोहतास: ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास) सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा रेलवे लाइन के नजदीक तीन दिन पूर्व नहर में कूदी महिला का शव शुक्रवार की शाम चेनारी थाना क्षेत्र स्थित बेलासपुर गांव स्थित नहर के फाल से बरामद कर लिया गया। बता दें कि मंगलवार की दोपहर सासाराम के वेदा नहर में एक युवती कूद गई थी और उसी को बचाने के लिए पीछे से एक युवक ने भी नर में छलांग लगा दिया था। उसके बाद दोनों नहर की तेज धार में बह गए थे। लड़के को कूदते हुए एक राहगीर महिला ने देख लिया था और शोर मचाना शुरू कर दिया था शोर मचाने के बाद वहा इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया परंतु दोनों का पता नहीं चल पाया। घटना के अगले दिन बुधवार की दोपहर नहर में कूदे युवक का शव बरामद घटना स्थल से कुछ मीटर दूर झाड़ियों में पाया गया था। युवक का शव मिलने के बाद उसके बाद युवक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बता रहे थे तो कोई इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा था। वही पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही थी और नहर में कूदी युवती की तलाश लगातार कर रही थी। गुरुवार को भी एसडीआरएफ की टीम लगातार युवती की तलाश कर रही थी परंतु पता नहीं चला। शुक्रवार की दोपहर चेनारी थाना स्थित नहर के फॉल के पास स्थस्नीय लोगों द्वारा एक शव देखा गया जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। युवती की पहचान औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी रुन्नी कुमारी के रूप में की गई। बताते चलें कि जिस दिन युवक-युवती नगर में कूदी थी उसी दिन रात्रि में अमित कुमार ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की सूचना दिया था। शव मिलने के बाद अमित कुमार ने उसे पहचान करते हुए अपनी पत्नी का शव बताया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...