पोस्ट औफिस में गबन आरोपी डाकपाल को भेजा गया जेल
राकेश कुमार संवाददाता
वंशी (अरवल )-वंशी थाना कांड संख्या 2/22 के गबन के फरार अभियुक्त को वंशी थाने के पुलिस शहर तेलपा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा. बताते चलें कि विगत वर्ष तूर्क तेलपा पोस्ट ऑफिस मे कार्यरत शाखा डाकपाल सिंटू कुमार के द्वारा तीन बार में ₹760000 की गमन कर ली गई थी. जिसके लिए बजाता उप डाक अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा 15-01- 2022 को वंशी थाने में नामजद केस दर्ज कराई थी. वंशी थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली कि शहर तेलपा में रेंट लेकर यह रह रहा है. इसी निशानदेही पर शहर तेलपा थाना की मदद से व थाने के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो रविवार की देर रात्रि शहर तेलपा थाना के सहयोग से छापेमारी कर उसे रेंट के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया तत्पश्चात सोमवार को उसे विधिवत कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जेल को भेजा गया .
