Monday, May 30, 2022

पोस्ट औफिस में गबन आरोपी डाकपाल को भेजा गया जेल




राकेश कुमार संवाददाता

वंशी (अरवल )-वंशी थाना कांड संख्या 2/22 के गबन के फरार अभियुक्त को वंशी थाने के पुलिस शहर तेलपा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा. बताते चलें कि विगत वर्ष तूर्क तेलपा पोस्ट ऑफिस मे कार्यरत शाखा डाकपाल सिंटू कुमार के द्वारा तीन बार में ₹760000 की गमन कर ली गई थी. जिसके लिए बजाता उप डाक अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा 15-01- 2022 को वंशी थाने में नामजद  केस दर्ज कराई थी. वंशी थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली कि शहर तेलपा में रेंट लेकर यह रह रहा है. इसी निशानदेही पर शहर तेलपा थाना की मदद से व थाने के द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह  ने बताया कि पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो रविवार की देर रात्रि शहर तेलपा थाना के सहयोग से छापेमारी कर उसे रेंट के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया  तत्पश्चात सोमवार को उसे विधिवत कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जेल को भेजा गया .

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...