Monday, May 30, 2022

उच्च विद्यालय करपी के ट्रांसफर्मर में लगी आग


समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गयी थी 





करपी (अरवल) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय करपी में बिजली के शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में  आग लग गई.इस अाग लगने का कारण बताया जा रहा है कि  शार्ट सर्किट कई दिनों से हो रही थी  जहां बिजली विभाग के कई आला अधिकारी को सूचना ग्रामीणों के द्वारा देने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी में बिजली कि इतना लेफ्ट भयानक थी कि लोग डर से हम हट गए और दूर भाग गए. ट्रांसफर्मर में अचानक आग लगने से लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग sबुझाने के लिए कई दमकल उक्त स्थल पर पहुंचा लेकिन समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गई थी. यही इसका सूचना देते हुए सीपीएम के नेता विजय सिंह ने बताया कि  कई दिनों से आग की चिंगारी दे रही थी और चिंगारी देते देते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अगर बिजली विभाग के अधिकारी पहले से ध्यान देते तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...