उच्च विद्यालय करपी के ट्रांसफर्मर में लगी आग
समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गयी थी
करपी (अरवल) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय करपी में बिजली के शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई.इस अाग लगने का कारण बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट कई दिनों से हो रही थी जहां बिजली विभाग के कई आला अधिकारी को सूचना ग्रामीणों के द्वारा देने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करपी में बिजली कि इतना लेफ्ट भयानक थी कि लोग डर से हम हट गए और दूर भाग गए. ट्रांसफर्मर में अचानक आग लगने से लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग sबुझाने के लिए कई दमकल उक्त स्थल पर पहुंचा लेकिन समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाई गई थी. यही इसका सूचना देते हुए सीपीएम के नेता विजय सिंह ने बताया कि कई दिनों से आग की चिंगारी दे रही थी और चिंगारी देते देते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अगर बिजली विभाग के अधिकारी पहले से ध्यान देते तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी l
