सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आग लगी पर चर्चा
राकेश कुमार संवाददाता
वंशी( अरवल ) प्राथमिक विद्यालय छक्कन विगहा में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को अगलगी से बचाओ पर चर्चा की गई. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने किया .इस मौके पर इन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा किया .वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार मई माह के चौथे सप्ताह में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत अगलगी के बारे में बच्चों को विस्तार से चर्चा किया गया. गर्मी के दिनों में आग लगने की शिकायत ज्यादा मिलती है .इससे स्कूली बच्चों को आग लगी की घटना के रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी गई. घर में खाना बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस मौके पर रेनू देवी नागेंद्र कुमार रवि शंकर कुमार दुर्गा कुंमारी किरण कुमारी पंकज कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
