Saturday, May 28, 2022

सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आग लगी पर चर्चा








राकेश कुमार  संवाददाता





वंशी( अरवल ) प्राथमिक विद्यालय छक्कन विगहा में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को अगलगी से बचाओ पर चर्चा की गई. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने किया .इस मौके पर इन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को विस्तार से चर्चा किया .वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार मई माह के चौथे सप्ताह में सुरक्षित शनिवार  कार्यक्रम के तहत अगलगी के बारे में बच्चों को विस्तार से चर्चा किया गया. गर्मी के दिनों में आग लगने की शिकायत ज्यादा मिलती है .इससे स्कूली बच्चों को आग लगी की घटना के रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी गई. घर में खाना बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस मौके पर रेनू देवी नागेंद्र कुमार रवि शंकर कुमार दुर्गा कुंमारी किरण कुमारी पंकज कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...