Saturday, May 28, 2022

शिविर लगाकर 65 रोगियों को आंख का किया गया जांच






राकेश कुमार  

वंशी( अरवल )कोचहासा समुदायिक भवन के प्रांगण में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना के बैनर तले निशुल्क 65 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया. शनिवार को आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कोचहासा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविलास पासवान ने किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा परामर्श केंद्र पर सलाह लेने को अपील किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  चिकित्सक रविंद्र सिंह ने लोगों को आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को मानव जीवन में आंख की महत्व पर चर्चा किया. शिविर में 65 रोगियों को पंजीकरण कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी गई .उन्हें जांच में जो रोगी को निशुल्क आंख ऑपरेशन करने की सारी प्रक्रिया तैयार कर बतलाया गया .डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बतलाया कि 2 रोगियों को निशुल्क आंख की ऑपरेशन के साथ लेंस लगाया जाएगा. उन्हीं दवा एवं काला चश्मा मुफ्त में दी जाएगी. इस मौके पर उपमुखिया कुंदन कुमार वर्मा संस्था के दीपक कुमार दिनेश सिंह अंबिका सिंह शैलेंद्र कुमार उमेश रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...