शिविर लगाकर 65 रोगियों को आंख का किया गया जांच
राकेश कुमार
वंशी( अरवल )कोचहासा समुदायिक भवन के प्रांगण में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना के बैनर तले निशुल्क 65 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया. शनिवार को आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कोचहासा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविलास पासवान ने किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा परामर्श केंद्र पर सलाह लेने को अपील किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सक रविंद्र सिंह ने लोगों को आंख की रोशनी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को मानव जीवन में आंख की महत्व पर चर्चा किया. शिविर में 65 रोगियों को पंजीकरण कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी गई .उन्हें जांच में जो रोगी को निशुल्क आंख ऑपरेशन करने की सारी प्रक्रिया तैयार कर बतलाया गया .डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बतलाया कि 2 रोगियों को निशुल्क आंख की ऑपरेशन के साथ लेंस लगाया जाएगा. उन्हीं दवा एवं काला चश्मा मुफ्त में दी जाएगी. इस मौके पर उपमुखिया कुंदन कुमार वर्मा संस्था के दीपक कुमार दिनेश सिंह अंबिका सिंह शैलेंद्र कुमार उमेश रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
