निर्माण श्रमिकों की समस्याओं को लेकर श्रमअधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
राहुल कुमार
संवाददाता अरवल
केन्द्रीय श्रमिक संगठन टी यू सी सी अरवल के जिलाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा एवं इंटक जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद चंद्रबंशी के द्वारा निर्माण श्रमिकों के बिभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार को सम्बोधित ज्ञापन, दिया गया ।
इंटक के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद चंद्रवंशी एवं टी यू सी सी अरवल के जिलाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्रम अधीक्षक अरवल के कार्यालय में निर्माण श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपी गयी।जिसमें निबन्धन प्रक्रिया में श्रमिक संघों की भागीदारी सुनिश्चित करने, निबन्धन में धांधली, महीनों से ऑनलाइन निबन्धन प्रक्रिया बाधित होने, निबन्धित निर्माण श्रमिकों के अनुदान एवं लाभ लंबित रहने, निर्माण श्रमिकों के लिये घोषित सभी योजनाओं को लागू करने एवं प्रवासी मजदूरों का पंचायत स्तर पर पंजीकरण करने हेतू मुख्य रूप से मांग की गयी है।निबन्धित निर्माण श्रमिकों के वर्षों से अनुदान लंबित रहने के कारण निर्माण मजदूरों में मायूसी छायी हुयी है।निर्माण मजदूर सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहा है।
श्रम अधीक्षक अरवल के प्रतिनिधि के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार ने मांग पत्र लेते हुये आश्वस्त किये कि मजदूरों के समस्याओं के निराकरण के लिये यथाशीघ्र श्रम संसाधन विभाग के उच्च पदाधिकारियों एवं सरकार के स्तर पर भेज दिया जायेगा।साथ में सीटू के संयोजक विजय प्रसाद सिंह, योगेन्द्र दास, शहेन्द्र कुमार एवं भुनेश्वर बिन्द ने प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से श्रमिकों के समस्याओं के निराकरण का मांग किया।
