Tuesday, May 31, 2022

सदस्यता अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा डॉ० अंबेडकर वाचनालय में किया गया बैठक 



राहुल कुमार 
संवाददाता अरवल

 अरवल  जिला अंतर्गत मुख्य शहर में अवस्थित डॉक्टर बी आर अंबेडकर संग्रहालय वाचनालय में मंगलवार आम आदमी पार्टी के माननीय बिहार चुनाव प्रभारी एवं माननीय संगठन मंत्री के निर्देशानुसार पार्टी के सांगठनिक कार्य एवं सदस्यता अभियान हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज अरवल जिला के अरवल  विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रभारी सुशीला कुमार यादव  की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । 






बैठक में नए एवं पुराने साथियों में मुख्य अतिथि के रूप में पटना के जिला प्रभारी श्रीवत्स पुरुषोत्तम जी अभिषेक कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में एवं जिला प्रभारी सुशील कुमार यादव के साथ साथ सोसल मीडिया प्रभारी मो० राजा, बंसी ब्लॉक के मनतोष यादव, कुर्था से रंजीत कुमार यादव किंजर से चंदन कुमार राजपूत कलेर से चंदन कुमार पासवान समेत  कई अन्य साथी कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे 





। लोगों की उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए । 






सदस्यता अभियान के उपरांत पप्पु यादव के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से पप्पू यादव को अरवल विधानसभा के  कॉन्टेक्ट प्वाइंट बनाया गया है ।  जिला प्रभारी सुशील कुमार यादव ने पप्पू यादव  को ढेरो बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...