Tuesday, May 31, 2022

देश के आजादी का अमृत महोत्सव  पर गरीब कल्याण सम्मेलन के अवसर पर आज दिनांक 31 मई 2022  को इंडोर स्टेडियम, अरवल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिमला, हिमाचल प्रदेश से लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से  देशवासियों को सम्बोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  किया गया। 







उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,श्री चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सांसद, जहानाबाद का जिला पदाधिकारी सुश्री जे प्रियदर्शिनी द्वारा स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया । 





प्रधानमंत्री जी  द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं -प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, अम्रुत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत एवम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से सम्वाद करते हुए उनके अनुभवों को साझा किया गया। 

वही जिले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद के द्वारा कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए सरकार की मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही,मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित योजनाओं के लाभार्थियों से सम्वाद किया गया। 

इस कार्यक्रम में  जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी, उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजेश रंजन , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विदुर भारती,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अभिजीत कुमार गोविंदा, निदेशक डीआरडीए, प्रियंका कुमारी, डीटीओ मृत्युंजय कुमार,  माननीय विधायक के प्रतिनिधि ,डीपीओ मनरेगा ,डीआईओ, जीविका दीदी,  विभिन्न प्रखंडों से आए  महिला / पुरुष लाभार्थी आदि उपस्थित थे ।
- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अरवल।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...