Tuesday, May 31, 2022

मो मोइनुद्दीन साहब बहुत अच्छे प्रधानाध्यापक थे : निसार अख्तर अंसारी






उमैराबाद उच्च बिधालय के प्रधानाध्यापक मो मोइनुद्दीन आज सेवा निवृत्त हो गए.उन्होने उमैराबाद हाई स्कूल में अपने कार्यकाल में बहुत उच्चाई पर पहुंचाने का काम किया, अनुशासन एवं सभी कक्षा में सही से शिक्षण कार्य हो इस पर बिशेष ध्यान रखते थे.
   कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इनके सेवा निवृत्त होने पर कहा कि मोइनुद्दीन साहब जी.ए उच्च बिधालय, बालिका उच्च बिधालय, फखरपुर उच्च बिधालय में भी सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित रहें हैं और वहां भी वे अपनी एक पहचान छोड़ने का काम किया था, जहां भी रहें हैं सभी जगह शिक्षा के प्रति समर्पित रहें हैं.
   अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इन्हें स्वस्थ, खुशहाल और दिर्घायु रहने की कामना करते हुए कहा है कि अब आप समाज सेवा में सक्रिय रहें और समाज को एक नई राह दिखाने का काम करें. 
      अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने इनके जगह पर उमैराबाद स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार संभालने पर वरीय शिक्षक डॉ संजर इमाम साहब को बधाई देते हुए कहा कि अब मोइनुद्दीन साहब के बढ़ाये हुए कार्यों को आप और आगे बढ़ाने का काम करें यह जिम्मेदारी अब आपके उपर ही है. आप भी उमैराबाद स्कूल गरिमा बनायें रखने में प्रयासरत रहेंगे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...