खुरमाबाद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आज सुबह 6:30 सड़क हादसे में दो की मौत। दो गंभीर रूप से घायल ।
रोहतास ब्यूरो प्रभारी की रिपोर्ट।
चेनारी (रोहतास) खुरमाबाद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पर गुरूदेव होटल के समीप आज सुबह 6:30 बजे बोकारो से अंतीम संस्कार के लिए शव लेकर बनारस जा रहे एंबुलेंस ने खड़े ट्रक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही एंबुलेंस में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी कुदरा में भर्ती कराया गया। जहाँ डाक्टरों ने एंबुलेंस चालक को मॄत घोषित कर दिया। शेष बच्चे घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर बनारस रेफर कर दिया गया। बनारस ट्रॉमा सेन्टर पहुंचते ही एक और गंभीर रूप से घायल व्यक्ती की मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी चेनारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। और एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल व अग्रेतर करवाई शुरू कर दिया गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए बनारस ले जा रहे परिवार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के नावाकोठी गांव के रहने वाले बताये जा रहे है जो अभी वर्तमान में परिवार सहीत झारखंड राज्य के बोकारो में रहते है। बोकारो से ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए एंबुलेंस द्वारा बनारस जा रहे थे तभी आज सुबह 6:30 बजे यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।
