अपर समाहर्ता ने किया वंशी अंचल कार्यालय का निरीक्षण ।
राकेश कुमार
संवाददाता
वंशी (अरवल) सोनभद्र वंशी सुर्यपुर अंचल कार्यालय का बृहस्पतिवार को अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने दाखिल खारिज, परिमाप लगान वसूली ,अतिक्रमण ,ईडब्ल्यूएस, जाति, आवासीय, आय एवं अन्य कागजातों का समीक्षा किया।वही राजस्व पदाधिकारी के द्वारा आर ओ आर के कार्यों का भी प्रगति रिपोर्ट जांच करते हुए उनकी कार्यों की सराहना की. वहीं राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि लंबित एलपीसी दाखिल खारिज को यथाशिध्र निष्पादित करें. अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह को अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने अतिक्रमण मामले में लंबित कार्रवाई करने का आदेश दिया.अपर समाहर्ता ज्योति कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया . जिसमें अंचल से संबंधित कई कागजातों पर जांच करते हुए कई निर्देश भी दिए गए.उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह कि कार्य संतोषजनक है। फिलहाल एलपीसी ईडब्ल्यूएस दाखिल खारिज एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित कई कार्यों का अद्यतन रिपोर्ट की जांच की गई. इस मौके पर राकेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी अंचला कुमारी, राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार, अंचल अमीन जयराम यादव, अंचल बड़ा बाबू उपेंद्र कुमार ,डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार उपस्थित थे.
