Wednesday, June 1, 2022

पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों सगे भाइयों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें : विकास सिंह ।

पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों सगे भाइयों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें : विकास सिंह ।


बिहार ...






संवाददाता 
राहुल कुमार 
अरवल कोर्ट


   अरवल । युवा नेता विकास सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों सगे भाइयों गौतम और शंभू शरण शर्मा जी के हत्या सार्प सूटर के हाथों हो गया लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है ! बिहार के डीजीपी से मांग करता हूं कि एसआईटी गठन कर के  गोली मारने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और स्पीडी ट्रायल करते हुए सजा मिले ! वही विकास सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक जी के चाचा और चचेरा भाई को एक महीना पहले जहानाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ! दिन प्रति दिन ऐसी घटना विधायक जी के परिवार के साथ घटना घट रही है ! गृह मंत्रालय से मांग करता हूं कि पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा जी को सुरक्षा बढ़ाया जाए और न्यायिक जांच करते हुए जल्द से जल्द सजा दी जाए ! इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा , शंकर साहनी, मुन्ना मौर्य, संजीव रेड्डी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शंभू शरण जी गौतम जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए !

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...