पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों सगे भाइयों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करें : विकास सिंह ।
बिहार ...
अरवल । युवा नेता विकास सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों सगे भाइयों गौतम और शंभू शरण शर्मा जी के हत्या सार्प सूटर के हाथों हो गया लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है ! बिहार के डीजीपी से मांग करता हूं कि एसआईटी गठन कर के गोली मारने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और स्पीडी ट्रायल करते हुए सजा मिले ! वही विकास सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक जी के चाचा और चचेरा भाई को एक महीना पहले जहानाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ! दिन प्रति दिन ऐसी घटना विधायक जी के परिवार के साथ घटना घट रही है ! गृह मंत्रालय से मांग करता हूं कि पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा जी को सुरक्षा बढ़ाया जाए और न्यायिक जांच करते हुए जल्द से जल्द सजा दी जाए ! इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा , शंकर साहनी, मुन्ना मौर्य, संजीव रेड्डी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शंभू शरण जी गौतम जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए !

