Wednesday, June 1, 2022

सड़क दुर्घटना में पुजारी की हुई दर्दनाक मौत ।

सड़क दुर्घटना में पुजारी की हुई दर्दनाक मौत ।


बिहार ...




रूपेश कुमार
संवाददाता औरंगाबाद


औरंगाबाद । जिले में सड़क हादसे में पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई है घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजार इलाके की है मृतक के पहचान मुखेता गांव निवासी रेखा भूमिया के रूप में की गई है मृतक के परिजनों ने बताया कि रेखा  भुइया घर से निकलकर मदनपुर बाजार करने के लिए गए थे इसी दौरान रेखा भुइया सड़क पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम सी मच गई इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...