तीन शराब कारोबारी को पुलिस ने भेजा जेल ।
बिहार ...
करगहर (रोहतास) थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से मंगलवार को गुप्त सूचना पर करगहर थाना के पुलिस ने 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शातिर धंधेबाज शराब विक्रेता 55 वर्षीय छोटन राम को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए करगहर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डुमरा गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा देसी महुआ शराब का विक्रय किया जा रहा है। सूचना पाते ही पुलिस डुमरा गांव में पहुंची। करगहर पुलिस छापामारी करते हुए शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर ली। जिसकी पहचान स्वर्गीय रामचंद्र राम के 55 वर्षीय पुत्र छोटन राम बताया जाता है। शराब धंधेबाज पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरा मामला थाना क्षेत्र के रामपुर टोला बगीचा से बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला एवं एक पुरुष को देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर टोला बगीचा में देसी शराब बेची जा रही है। पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए रामपुर टोला बगीचा में पहुंची। वहां से रामदुलार चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी चित्रा देवी एवं स्वर्गीय वशिष्ठ चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी को 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। महिला तथा पुरुष दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर मध निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया।
