एन० एच० दो पर शिवसागर के पास हाईवा पल्टा, दो जख्मी ।
बिहार ...
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र में बुधवार को फोरलेन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा पलट गया। जिसके चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार को बचाने के दौरान हाइवा ट्रक पलट गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि एक व्यक्ति वाहन पर लदे मिट्टी के ढ़ेर के नीचे दबा है, सभी लोग मिलकर उसे हटाने लगे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने दबे व्यक्ति को निकाला। दोनों घायल अर्ध बेहोशी की हालत में थे। लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया।
