Wednesday, June 29, 2022

शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनी ।

शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनी ।


बिहार ...




सासाराम (रोहतास) वरिष्ठ शिक्षाविदों में शुमार रहे अपने समय के कुशल प्रशासक शंकर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. (प्रो.) डॉ. शिव नारायण सिंह की पुण्यतिथि स्थानीय रोहतास महिला महाविद्यालय में मनायी गयी। साहित्यिक जगत में उनकी छवि को पुनर्जीवित करते हुए शिक्षाविदों तथा    सामाजिक एवं साहित्यिक जगत के लोगों ने भाग लिया। उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों में शंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुरु चरण सिंह, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व अन्य ने दीप प्रज्वलन कर उनके उदार चरित्र, साहित्यिक पकड़ की व्याख्यान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने डॉ. सिंह के पुत्र के सहयोग से उनके द्वारा लिखित तीन कृतियाँ निराला - कविता में व्यक्त सौंदर्य, टूटने का दर्द तथा हिंदी कविता में राष्ट्रीय चेतना का लोकार्पण भी कराया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिक्षाविद डॉ. बिनोद  सिंह उज्जैन ने डॉ. सिंह की प्रखर प्रतिभा तथा उपलब्धियों को गिनाते हुए समा बांधे रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान एक अनिवार्य बैठक के कारण समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ रहे परंतु उन्होंने दूरभाष पर संदेश भेज कर स्वर्गीय सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ शिव नारायण सिंह साहित्य जगत के किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। वे मृदुल स्वभाव के धनी तथा सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उनकी अनुशासन की मिसाल महाविद्यालय में देखी जाती थी। हिंदी साहित्य में उनकी 11 कृतियां प्रकाशित थी तथा अन्य कृतियां प्रकाशनाधीन थी। कार्यक्रम के दौरान अन्य उपस्थित वक्ताओं में से डॉ. अमल सिंह, डॉ. राजेश नारायण सिंह, मयंक कुमार, नवीन सिन्हा, जितेंद्र सिंह , डॉ. ललन प्रसाद सिंह, राम प्रवेश सिंह, राजीव रंजन टुटूल, अल्लाउद्दीन अजीजी, डॉ जावेद व अन्य ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। चर्चा के दौरान पूर्व प्राचार्य राम रसिक दीक्षित, डॉ. बुद्धनाथ प्रसाद, रामेश्वर सिंह कश्यप व अन्य शिक्षाविदों को भी याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र तथा उनकी पुस्तकों भेट कर सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन के दौरान डॉ. शिवनारायण सिंह की कविता तुम शहर बन गए की प्रस्तुति मयंक ने की तथा इसको सफल बनाने में प्राचार्य डॉ सुधीर कु. सिंह, डॉ. प्रसाद के पुत्र प्रवीण सिंह 'टुन्ना, विकास खत्री, बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य सुधीर सिंह, अमल सिंह, मयंक कुमार, डॉ. विनोद सिंह 'उज्जैन, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ,भानु प्रताप, संजय कुमार तिवारी, प्रभात रंजन, मनीष श्रीवास्तव, शिवम, दिवाकर, अंकित व अन्य ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस क्रम में शिक्षा जगत से जुड़े प्रोफेसर शंकर सिंह, प्रोफेसर अवधेश सिंह, प्रोफेसर राम परवाना सिंह प्रोफेसर बीडी श्रीवास्तव ,अरुण सिंह ,राकेश सिंह ,संजय सिंह, दीना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...