आकाशीय बिजली गिरने से थनुआं गांव में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप ।
बिहार ...
शिवसागर (रोहतास) थाना क्षेत्र के पताढी पंचायत अंतर्गत थनुआं गांव में बुधवार को सुबह लगभग दस बजे आकाशीय बिजली गिरने से 100 केबी के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने के बाद अगल बगल के दर्जनों लोग थर्रा उठें और सहम गए। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को सुबह लगभग दस बजे थनुआं गांव में ट्रांसफार्मर पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लगें चादर फट गया।इस घटना के बाद थनुआं गांव में बिजली 24 घंटे से ज्यादा गुल रहा। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से संपर्क कर जल्द ही चेंज कर दुरूस्त करने की मांग की। वहीं जेई नीरज पटेल ने बताया कि थनुआं गांव के ग्रामीणों द्वारा पता चला कि थनुआं गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है इसको जल्द ही चेंज कर विद्युत आपूर्ति वहां चालू कर दी जाएगी।
