वंशी प्रखंड सभागार में प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित ।
अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण देवी के द्वारा किया गया. बैठक के माध्यम से 15 वीं वित्त आयोग के तहद होने वाले कार्य योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधि नाराज भी दिखे जिसमें अनुआ पंचायत के मुखिया मनोज कुमार हैं .उनसे पूछे जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ था कि पंचायत समिति की बैठक में प्रतिनिधियों को सूचना ना दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह प्रतिनिधियों का घोर अपमान है. अंत में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे अच्छा तो होता कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख आपस में ही बैठक कर 15 वीं वित्त आयोग की सभी योजनाओं को पारित कर लेte प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछ लोग अनुपस्थित रहे. फिर भी 15 वीं वित्त आयोग के द्वारा वित्तीय वर्ष 21/22 में होने वाले कार्य योजनाओं के लिए 35 लाख राशि लगभग आवंटित की गई है. जिस पर सभी विभागों के प्रतिनिधियों के समक्ष कार्य योजना तैयार कर इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से पीएचईडी के कनीय अभियंता अनुपस्थित रहे .हालांकि इस बैठक से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों की नाराजगी को देखकर बैठक के नाम पर खानापूर्ति की गई है.
