बिजली बिल नहीं जमा करने पर तीन गांवों की कटी कनेक्शन ।
करपी । बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण मंगलवार को प्रखंड के तीन गांव में बिजली काट दिया गया । वैसे गांव जहां 85 प्रतिशत बिजली भुगतान नहीं करने पर बिजली काटी गई है ।साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से प्रखंड के कई गांवों को चिन्हित किया गया था । बिजली सब स्टेशन खजूरी के कनीय अभियंता आनंद कुमार के द्वारा बिजली बिल ना देने वाले गाँव को पूरे गांव की बिजली काट दी जारही है । वहीं कनीय अभियंता ने कहा कि करपी प्रखंड के तीन गांव को बिजली से वंचित कर दी गई है । जिसमें शहर तेलपा पंचायत के श्रीनाम बीगहा चौहर पंचायत के दो गांव बद्रीगढ़ एवं बाजितपुर को बिजली से वंचित कर दी गई है । साथ-साथ यह भी कहा कि बिजली की खपत ज्यादा हो रही है और बिजली विभाग को वित्तीय घाटा जा रही है इसके देखते हुए बिजली से वंचित गांव को कर दी गई है । उन्होंने कहा कि बिजली काटने से पूर्व बिजली उपभोक्ताओं को बकाया भुगतान की नोटिस जारी किया गया था ।
