एसडीपीओ ने कपसिया गांव पहुंच किया भुमि विवाद का तहकीकात ।
राजपुर (रोहतास) थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में दो पक्षों के बीच वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर घटना स्थल पर पहुँच बिक्रमगंज एसडीपीओ शशिभूषण सिह द्वारा बुधवार को तहकीकात किया। हालांकि गांव के हीरालाल सिंह द्वारा थाने में दिया गया आवेदन गलत निकला। एसडीपीओ ने कहा कि हिरालाल द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में गांव के ही बबन सिंह व उनके परिजनों पर आरोप लगाया गया था कि वे लोग मेरे गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया है। जिससे मेरा मवेशी का खाना पीना व निकलना बंद हो गया है।इस बात को पुलिस प्रशासन गम्भीरता से लेते हुए जाच में जब कपसिया गांव पहुंच तहकीकात शुरू किया तो उसका बबन सिंह व उनके परिजनों पर लगाए गए आरोप सरासर ग़लत निकला। दरवाजा बबन सिंह ने नहीं बल्कि स्वयं हीरालाल ने अपना निकास बन्द कर बबन सिंह के निजी जमीन में रास्ता लेना चाह रहा है। जबकि पश्चिमी की ओर पहले से ही उसका निकास था। जिसे बन्द कर रखा है। एसडीपीओ ने कहा उक्त जमीन का मामला न्यायालय में भी लम्बित है। फिलहाल हीरा लाल को स्वयं को बंद किया हुआ दरवाजा खोल मवेशी निकालने व खिलाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ के साथ नासरीगंज सर्किल इंस्पेक्टर दयानन्द शर्मा, थानाध्यक्ष उमेश कुमार उपस्थित रहे।
