जिला पार्षद द्वारा किया गया अस्पताल का निरीक्षण ।
राजपुर (रोहतास) प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला पार्षद रेशमा कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जहाँ जिला पार्षद ने साफ-सफाई से लेकर लोगों की बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त के लिए डॉक्टरों को कही। जिलापार्षद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि साफ-सफाई को बेहतर था। मगर कमरा के अभाव में लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण राजपुर में हो जाता है तो यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। हालाकी जांच के दौरान एक्स-रे मशीन व अन्य जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं था। केवल दाँत का इलाज वाले मशीन चलता हालत में पाया गया है।
