शिवसागर थाना का करिश्मा, मुजरिम फरार बेगुनाह नामजद ।
शिवसागर (रोहतास) अग्नि पथ योजना के विरोध में हजारों अग्निविरो द्वारा शिवसागर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा एवं भाजपा कार्यालय पर तोड़ फोड़ किया गया था। अग्निविरो ने फरार हो गए। परिजनों ने राजनीतिक लोगों एवं थाना के बिचौलियों द्वारा निर्दोष बच्चे पर प्राथमिकी दर्ज कर फंसाया जाने का आरोप लगाया है।इसकी शिकायत लोग डिएसपी एवं एसपी से मिलकर आवेदन देकर शिकायत कर रहे हैं और निष्पक्ष जांच कर निर्दोष बच्चे को छोड़ने और दोषियों को पकड़ने की बात कही। उपद्रवियों द्वारा भाजपा कार्यालय एवं टाॅल प्लाजा पर तोड़ फोड़ मामले में शिवसागर थाने में दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात के अलावा 10 नामजद को भी अभियुक्त बनाया गया है। जो निर्दोष है। मिली जानकारी अनुसार इस मामले तत्काल करवाई करते हुए आरोपी को पकड़ना चाहिए लेकिन इस मामले में निर्दोष बच्चे को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि उन बच्चों को नामजद किया गया जिनका इस घटना से दूर दूर तक कोई ताल्लुक ही नहीं है। ऐसे में असल आरोपी फरार है और निर्दोष बच्चे पर करवाई जमकर जारी है। नामजद निर्दोष बच्चे को फसाने के वजह से लोगों में काफी आक्रोश है।
