दावथ प्रखंड मुख्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित ।
दावथ (रोहतास) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को ठोस एवं तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने किया।जबकि संचालन प्रखंड समन्वयक अनंत कुमार सिंह ने किया,जबकि उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी व स्वच्छताग्राहीयों को जिला सलाहकार रवि कुमार कुमार ने उक्त कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस खुले में शौच से मुक्ति साहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा साफ सफाई के तहत नाली-गली की साफ सफाई लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देश के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा बेहतर कार्य नहीं करने पर कार्य से वंचित कर दिया जाएगा।साथ ही कूड़ेदान की खरीदारी 15 वे वित्त आयोग से स्वच्छता की टूर एंड ट्रैवल कम्युनिटी बिन स्टैंड की खरीदारी 15 वे वित्त आयोग से की जाएगी। प्रखंड समन्वयक ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत कार्यान्वयन समिति के द्वारा कूड़ेदान के वितरण के बाद कूड़ेदान पर पंचायत द्वारा कम से कम राशि का निर्धारण किया जाएगा, जिसमें रखरखाव मेंटेनेंस में उस राशि की उपयोग किया जाएगा। ग्राम पंचायत चयन समिति संबंधित पंचायत 30 से 35 रुपये प्रत्येक घर पर राशि तय करेगा। आगे बताया गया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक के अंदर स्वच्छता कर्मी कार्य करेंगे जिसके लिए प्रखंड के तीन पंचायतों दावथ, उसरी व इटवा पंचायत के लिए सभी पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता ग्राहीयों का चयन कर लिया गया है।कचरा प्रबंधन के लिए पंचायत के प्रत्येक घरों में दो बाल्टी एक नीला और एक हरा रंग का दिया जाएगा जिसमें एक ठोस और दूसरे में तरल पदार्थ डाला जाएगा।दावथ प्रखंड के इन तीनों पंचायतों में आवश्यक सामग्री खरीदारी के साथ कि 02 सप्ताह के बाद कचरा प्रबंधन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।कार्यशाला में मुख्य रूप से दावथ मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष, उसरी संजय कुमार सिंह एवं इटवा के नकू शर्मा,आवास सहायक गीता कुमारी, मनोज कुमार, वीरेंद्र तिवारी, पर्यवेक्षक रमेश कुमार, बृजेश कुमार ,प्रदीप कुमार , सहित तीनों पंचायत के वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता ग्रही उपस्थित थे।
