डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने खभैनी गांव में कैंसर से हो रही मौतों का मामला सदन में गंभीरता से उठाया सराहनीय पहल : अजय पासवान ।
अरवल जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय पासवान अरवल ने कहा कि विधान पार्षद डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना के अंतर्गत खभैनी गांव में कैंसर से हो रही मौतों का मामला सदन में गंभीरता से उठाया। डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने तारांकित प्रश्न के जरिए पूछा की खभैणी गांव में कैंसर से हो रही मौतों के कारणों का सरकार कब तक जांच कराना चाहती ताकि गांव में लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके और ग्रामीण भयमुक्त जीवन व्यतीत कर सके। प्रश्न का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मा. मंत्री ने कहा कि गैर संचारी रोग पदाधिकारी के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अरवल के चिकित्सीय दल एवं HOMI BHABHA CANSER RESEARCH INSTITUTE दल के द्वारा खभैनी गांव में जांच कराया गया। NCD Screening के दौरान 30 वर्ष से ऊपर 362 व्यक्तियों का CBAC फॉर्म भरते हुए स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 8 लाभार्थियों को संभावित कैंसर से रेफर HOMI BHABHA CANSER RESEARCH INSTITUTE के आये हुए चिकित्सीय दल के पास भेजा गया
