डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रधान मंत्री अवास योजना मे अनियमितता को लेकर अवास सहायक को किया चयन मुक्त ।
बिहार ...
रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट ।
सासाराम (रोहतास) ज़िले के अकोढ़ीगोला प्रखंड के मुड़ियार पंचायत से,प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता सम्बन्धी, प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में, जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वारा डीडीसी , रोहतास, शेखर आनंद से वर्णित परिवाद पत्र के आलोक में विस्तृत जांच कराई गई।
जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हुआ कि मुड़ियार पंचायत, प्रखंड अकोढ़ीगोला में, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूर्व में ही प्राप्त किये हुए दो व्यक्तियों ,क्रमशः भीम चंद्रवंशी, पिता- शिवनाथ चंद्रवंशी एवं श्रीमती सुनीता देवी, पिता- रामनारायण राम को दुबारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल कर प्रथम किश्त का भुगतान कर दिया गया है।
उक्त जांच प्रतिवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी , रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार ने आवंटित राशि की वसूली सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.. संबंधित पंचायत मुड़ियार के आवास सहायक नीरज कुमार विद्यार्थी को उक्त कृत्य हेतु चयनमुक्ति का आदेश तथा प्रखंड अकोढ़ीगोला के प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' भरते हुए ,उनके पैतृक विभाग को उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गरीबों के लिए क्रियान्वित किये जा रहे किसी भी योजना में, किसी भी स्तर पर अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
