कुशवाहा सभा भवन के संस्थापकों का स्मृति दिवस समारोह संपन्न ।
बिहार ...
सासाराम (रोहतास) कुशवाहा सभा भवन सासाराम के संस्थापक वंशरोपन महतो नयकागाँव, रामजग सिंह लखनुसराय, ध्रुव नारायण सिन्हा जगदेव पथ, राजनाथ सिंह गौरक्षणी, रामयादी महतो खैरा, देव शरण सिंह बेलाढी, शिव कुमार महतो गोशलडीह इत्यादि संस्थापकों का स्मृति दिवस समारोह कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में तथा संचालन सत्यनारायण स्वामी के द्वारा किया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कामेश्वर सिंह संस्थापक महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। समारोह में सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर संस्थापकों को नमन किया समारोह में आए अनेक वक्ताओं ने सभी संस्थापको के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए नमन किया। कामेश्वर सिंह ने बताया कि सभी संस्थापक देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हुए कुशवाहा सभा भवन की स्थापना एवं अन्य विद्यालयों की स्थापना किया तथा मानव समाज के ऐसे विभूतियों को मैं बार-बार नमन करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। समारोह के वक्ताओं में कुशवाहा सभा भवन के सचिव शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामअवतार मौर्य, अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव जगदेव विचार मंच, हरिहर प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, जगरोपन सिंह, राम नारायण सिंह, जगदीश सिंह तर्कशील, बाबूचंद सिंह, रामचंद्र सिंह, रमेश मेहता, रविंद्र मेहता, अरुण सिंह, शिव कुमार मौर्य, रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह ,रामनरेश सिंह, रितेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, राम प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, कपिल देव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
