राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से निकलने वाली सड़क को प्रखंड प्रमुख के द्वारा कराया गया PCC निर्माण कार्य।
अरविंद कुमार कलेर अरवल।
कलेर प्रखण्ड प्रमुख मो.सेराज ट्रेलर ने जनता के अपील पर कलेर बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से निकलने वाली सड़क को PCC कार्य कराया है , इस रास्ते से दर्जनों गांव के लोगों को आने जाने मे बड़ी राहत मिलेगी इस कार्य से ग्रामीणों मे काफी खुशी का माहौल है ।
वही कलेर प्रखण्ड प्रमुख मो सेराज टेलर ने बताया कि पिछले कार्यभार के दौरान बहुत से जरुरी काम कराया गया था , लेकिन फिर भी कुछ ऐसी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य नही हो सका था , जिसकी शिकायत ग्रामीण जनता बार बार कर रहे थे जिसे ध्यान मे रखकर इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । वही इस रास्ते से आने जाने वाले दर्जनों गांव के लोग को कहना है कि बरसात के पहले इस सड़क को निर्माण कराने से हम लोगों को बहुत राहत महसूस हो रहा है कि बारिश के मौसम में भी दर्जनों गांव के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनु को विवश नहीं रह पाएंगे कारण पिछले कई सालों से इस रास्ता को पक्की करण नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में हम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है की स्टिमेट के मुताबिक कार्य नही कराया जा रहा है ।
